पाली: अंबेडकर नगर में युवक को चाकू मारने वाले तीन आरोपियों का कड़ी सुरक्षा में बांगड़ हॉस्पिटल में कराया गया मेडिकल
Pali, Pali | Oct 28, 2025 कुछ दिन पहले शहर के अंबेकर नगर में कुछ लोगों ने जितेंद्र मेघवाल पर चाकू से हमला कर दिया था। जोधपुर में उपचार के दौरान युवक की हुई मौत। औद्योगिक थाना पुलिस ने महेंद्र रावत,प्रकाश उर्फ परिया और धीरज लोहार को गिरफ्तार करने के बाद कड़ी सुरक्षा में आरोपियों का बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया ओर कोर्ट में पेश किया गया।