कायमगंज: गांव पहाड़पुर निवासी 8 वर्षीय बच्ची सब्जी की गर्म कड़ाई में गिरकर गंभीर रूप से झुलसी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
थाना कम्पिल के गांव पहाड़पुर निवासी गोपाल की 8 वर्षीय पुत्री आराध्या के घर में तेरहवीं का कार्यक्रम था। इसके लिए खाना बनाया जा रहा था।सब्जी बनाकर एक कढ़ाई में रखी गई थी।खेलते-2 आराध्या अचानक उस गर्म कढ़ाई में गिर गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।परिजनों ने तुरंत उसे सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया।डॉ०ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।