कंठीपुर गांव के 117 उपभोक्ताओं में से 67 ने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल नहीं जमा किया है।विद्युत विभाग ने बकाएदारों की सूची जारी कर इसको सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराकर बकायदारों के नाम सार्वजनिक कर दिए।अधिशासी अभियंता ने रविवार शाम 5:00 बजे बताया बकायदारों का 41.75 लाख रुपए बिल बकाया है,इसी के चलते नाम सार्वजनिक कर भुगतान के लिए कहा गया है।