चित्तौड़गढ़: कार में आग से बोनट में रखे 2,900 किलो नोट निकले, मलिक ड्राइवर की तलाश में टीम अजमेर पहुंची
रिठोला चौराहे पर कार में आग लगने का मामला उलझता जा रहा है. बोनट में बड़ी संख्या में जले हुए पाए गए जिनका सदर पुलिस ने वजन कराया तो अधिकारियों की भी आंखें फटी की फटी रह गई. 100, 200 और 500 के 2 किलो 900 ग्राम नोट थे. यह कैश लाखों में होने का अंदेशा है. जांच अधिकारियों द्वारां रविवार को नोटों का तोल कराया गया जो 2 किलो 900 ग्राम निकले.