नगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज में चल रही स्नातक की सेमेस्टर परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते एक छात्र पकड़ा गया। गुरूवार दोपहर 12:30 में द्वितीय पाली बीएससी आनर्स एजी के पंचम सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में कुल छः सौ छान्नवे छात्र सम्मिलित हुए। परीक्षा के दौरान स्थानीय महाविद्यालय से परीक्षा देने आये एक छात्र के पास अनुचित साधन के