मुलताई: चतुर सीमा नपाई के लिए मुलताई के दो किसानों ने किया आवेदन, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
Multai, Betul | Nov 11, 2025 मुलताई के दो किसानों ने मंगलवार को शाम 4:00 कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर चतुर्थ सीमा नपवाने के लिए आवेदन दिया जिसके बाद तत्काल कलेक्टर ने एसडीएम को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।