उमरेठ: कोठार में 31वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 637 मरीजों का उपचार, छिंदवाड़ा सांसद भी पहुंचे
उमरेठ के पटपडा मंडल के कोठार में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शाम पांच बजे तक 637 नागरिकों का उपचार किया गया। इनमें से 3 को रिफर किया गया। शिविर में छिंदवाडा सांसद विवेक बंटी साहू पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे है।