उधवा प्रखंड क्षेत्र के बेगमगंज-चांदशहर आरईओ सड़क किनारे मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी एवं थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज की उपस्थिति में जेसीबी मशीन के माध्यम से सरकारी खास जमीन की अतिक्रमण मुक्त कराकर समतलीकरण कराया गया। इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि उपायुक्त साहेबगंज के निर्देशानुसार यह कार्रवाई किया गया है।