खरगौन: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलगोन में चोरों का आतंक, आठ दिन में दो बार चोरी
कसरावद विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलगोन में चोरों ने आतंक फैला रखा है। मात्र आठ दिनों में दो बार चोरी की घटनाएँ हुईं। चोर दीवार फांदकर ताले तोड़ते हुए ट्यूबवेल की केबल और कई पंखे चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह शिक्षक स्कूल पहुँचे तो वारदात का खुलासा हुआ।