हरिद्वार: कुशावर्त घाट के पास BJP नेता की स्कूटी चुराकर फरार हो रहा था चोर, पीछा करने पर हुआ फरार, CCTV हुआ वायरल
दोपहिया वाहन चोर को BJP नेता की स्कूटी चुराना महंगा पड़ गया। घटना मंगलवार बुधवार मध्यरात्रि 2:30 बजे करीब की है। कुशवर्त घाट निवासी BJP नेता किशन बजाज की स्कूटी चुराकर भाग रहे चोर का पीछा BJP नेता द्वारा किया गया, मायापुर ग्राउंड के पास चोर की स्कूटी जैसे ही BJP नेता के वाहन से टकराई, आरोपी भाग खड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर पूरा घटनाक्रम तेजी से वायरल हो रहा है।