सिराथू: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले फरार अभियुक्त को पुलिस ने औरेनी मोड़ से किया गिरफ्तार
कड़ा धाम इलाके के औरेनी मोड से पुलिस ने मंगलवार की शाम एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो नाबालिक से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा था।11 10 2025 को वादी द्वारा सूचना दी गई कि उनकी नाबालिक बेटी के साथ मामाशाही अफजलपुर सातों का रहने वाला विनोद पुत्र रमेश ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है।पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था गिरफ्तार कर चालान किया गया है।