अतर्रा: महुटा चौकी क्षेत्र में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूटी में लगी आग
Atarra, Banda | Oct 30, 2025 अतर्रा थाना क्षेत्र के महुटा चौकी क्षेत्र अंतर्गत खाली ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर स्कूटी में लगी आग महिला झुलसी प्राथमिक उपचार सीएससी अतर्रा में करने के उपरांत,डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज बांदा के लिए रेफर किया। बताया जा रहा है कि महुटा चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित खदान में बालू लेने के लिए जा रहा था ट्रक।