लाडनूं: कस्टोडियन जमीन के मामले को लेकर देशवाली समाज के लोगों ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर से की मुलाकात
Ladnu, Nagaur | Oct 26, 2025 कस्टोडियन जमीन के मामले को लेकर देश वाली समाज के लोगों ने लाडनु विधायक मुकेश भाकर से मुलाकात। दुनिया में एक ज्ञापन भी दिया एवं कहा कि प्रशासन कस्टोडियन श्रेणी की जमीनों पर जबरन कब्जा कर उन्हें सिवायचक घोषित करने की मनमानी कर रहा है। भाकर ने कहा कि वह इस लड़ाई में किसानों के साथ खड़े होंगे।