सूरजगढ़: सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर पुलघाट में नदी से बरामद शव की हुई शिनाख्त
सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में पटेलपुर पुल घाट में सोमवार की पूर्वाह्न 8 बजे नदी में पानी से एक व्यक्ति का शव निकाला गया. पूर्वाहन 11 बजे शव की शिनाख्त हुई.शव की पहचान माणिकपुर को निवासी नारायण साव के 35 वर्ष से पत्र विजय साव के रूप में हुई. मृतक नदी में किस तरह डूब गया इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.