लालगंज: लालगंज के पोझिया में मतदान के दौरान पुलिस से झड़प और हंगामा, तीन नामजद और 25 अज्ञात पर FIR
लालगंज थाना क्षेत्र के पोझिया शहरी क्षेत्र स्थित बूथ संख्या 70 एवं 71 पर 6 नवंबर की अपराह्न करीब 3 बजे मतदान के दौरान हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने तीन नामजद एवं 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि इन लोगों ने मतदान के दौरान लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बकझक की तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली