धमदाहा: कुख्यात बीडीओ सिंह को धमदाहा पुलिस ने किया गिरफ्तार, उसके पास से बरामद हुआ देशी कट्टा एवं कारतूस
कसमरा निवासी कुख्यात बीडीओ सिंह एक फिर से धमदाहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया बीडीओ सिंह और गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगा है, इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर धमदाहा पुलिस के हवाले कर दिया,बीडीओ सिंह पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं।