लोकायुक्त टीम ने सोमवार को आवेदक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बैंक आफ इंडिया शाखा मनासा के सब स्टाफ कर्मचारी रूपेश कौशल को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया। मनासा निवासी आंचल नागदा का कहना है कि ₹15000 लोन दिलावाने के नाम रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत लोकायुक्त अधिकारी आनंद यादव को गई थी। 12 सदस्य टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया ।