भिंड नगर: भिंड में दीपावली से पहले नकली मावा व दूध बनाने का काम शुरू, अड्डों तक पहुंची मीडिया
भिंड जिले मे कई जगह नकली मावा व दूध बनाने का दीपावली के त्योहार से पहले ही काम धड़ल्ले से शुरू हो चुका था कार्रवाई के नाम पर फूड विभाग हमेशा से ही इतश्री लेत रहा है जिले वासियों को यह मावा माफिया जहर बेच रहे हैं हालांकि ऐसे ही नकली मावा दूध बनाने का एक वीडियो भी आज मंगलवार सुबह 10बजे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें युवक दूध बनाते हुए दिख रहा है