मांगरौल: मांगरोल कस्बे में एक ही रात में चोरों ने तीन मकानों को बनाया निशाना, नगदी सहित चांदी के सामान की हुई चोरी
Mangrol, Baran | Oct 16, 2025 मांगरोल कस्बे में बीती रात एक मोहल्ले के दो व दूसरे के एक घर में परिवार की मौजूदगी में चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार भैरूपुरा बस्ती में भीमराज सुमन के यहां से चोर ताला तोडकर दो हजार की नगदी और कपडे ले गये। इसी मोहल्ले के निवासी रमेश सुमन के यहां से चोर चांदी की तौडिया, फौलरी व पांच हजार रुपए लेकर चंपत हो गये।