करेरा: नगर करैरा में दीपावली पर पुलिस व नगर परिषद ने दुकानों के बाहर से हटाया अतिक्रमण
करैरा-नगर करैरा में आज शुक्रवार को शाम 06:30 बजे के लगभग दीपावली त्यौहार को लेकर बाजार में यातायात व्यवस्था बाधित ना हो जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व नगर परिषद ने संयुक्त रूप से सड़क किनारे लगे ठेले व दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई,नगर के व्यापारियों व ठेले वालों से अपील सड़कों पर दुकान ना लगाए व निर्धारित स्थानों पर ही बिक्री करें।