शोहरतगढ़: 43 वीं वाहिनी SSB ने बजहा के पास एक युवक को मोबाइल पार्टों के साथ तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार
सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा भारत नेपाल सीमा पर तस्करी व घुसपैठ की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा के जवानों ने सिद्धार्थनगर जिले के भारत ने सीमा पर भारतीय सीमा में स्थित बजहा बार्डर पर गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 552 के पास से एक युवक को भारी संख्या में मोबाइल पार्टों आदि के साथ गिरफ्तार किया है।