रफीगंज: प्रखंड मुख्यालय पर धरनार्थियों ने मनाया दीपावली का पर्व, कहा- 'हमारी जीत भी निश्चित है, जैसे अंधेरे पर उजाले की होती है'
रफीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर उत्तर कोयल नहर परियोजना की मांग को लेकर पिछले दस महीनों से डटे धरनार्थियों ने इस बार सोमवार को दीपावली का पर्व संघर्ष की रोशनी में मनाया। दीपों की जगमगाहट के बीच गूंजते रहे हक़ की आवाज़ के नारे। धरनास्थल को दीयों से सजाकर प्रदर्शनकारियों ने संदेश दिया कि उनका आंदोलन अंधेरे में नहीं, उम्मीदों के उजाले में है। मौके पर