गुमला: वृंदा पंचायत: मुखिया सत्यवती देवी के फर्जी मोहर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल, कार्रवाई की मांग
Gumla, Gumla | Nov 8, 2025 वृंदा पंचायत की मुखिया सत्यवती देवी का फर्जी मोहर एवं हस्ताक्षर का उपयोग कर गलत वंशावली बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मुखिया सत्यवती देवी ने थाना में आवेदन सौंप कर कार्रवााई की मांग की है। आठ नंवबर को वृंदा पंचायत के राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार के द्वारा फोन कर वंशावली सत्यापन किया जा रहा था। इसी क्रम में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया।