बहराइच: पथार कला में पुरानी रंजिश के चलते जमकर हुई मारपीट, पिता-पुत्र समेत 5 लोग हुए घायल
जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पथार काला में खेत में काम करते समय विपक्षियों ने पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारा पीटा है। इस मारपीट में पिता - पुत्र समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उपचार के बाद बहराइच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिनका इलाज जारी है। पुलिस जाच में जुट गई है।