पतरातू: हजारीबाग सांसद व बड़कागांव विधायक ने पतरातु पीवीयूएनएल परियोजना स्थल का निरीक्षण किया
पतरातु पीवीयूएनएल में सांसद मनीष जायसवाल एवं बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) के परियोजना स्थल का दौरा किया और उसके बाद बैठक की गई,इस अवसर पर यूनिट नंबर 1 के वाणिज्यिक संचालन (COD) की औपचारिक शुरुआत हुई,पूरी टीम का खड़े होकर ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया