खकनार: आदिवासी स्कूल में मिड-डे मील का मज़ाक: 50 बच्चों के लिए सिर्फ 250 ग्राम दाल
बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत तारापाटी के अंतर्गत आने वाले वनग्राम कैलोरी के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील योजना की पोल खुल गई है। यहां शनिवार सुबह समाजसेवी विजय मौर्य ने जब मिड-डे मील की हकीकत देखी, तो हैरान रह गए 50 से 60 छात्रों के भोजन के लिए महज़ 250 ग्राम दाल, चार आलू, दो टमाटर और 250 ग्राम तेल का उपयोग किया जा रहा था।