धरहरा: धरहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार वारंटी गिरफ्तार
धरहरा पुलिस ने गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग1 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए चार वारंटियों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में विभिन्न गांवों से गिरफ्तारियां की गईं।गिरफ्तार वारंटियों में ग्राम मानगढ़ के वरुण मंडल (Permanent वारंटी), ग्राम भलार के घनश्याम सिंह, ग्राम मानगढ़ के विलास यादव है।