सहसवान: जरीफनगर क्षेत्र में सहसवान की तरफ से दिल्ली जा रही अर्टिगा कार ने बाइक सवार दो लोगों को रोंदा
थाना जरीफनगर क्षेत्र बदायूँ मेरठ हाइवे पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार नें बाइक सवार दो लोगों को रोंद दिया, जिसमें बाइक सवार 02 लोग गंभीर रूप से हुए घायल हुये हैं। उस्मानपुर के मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर बापस लौट रहे थे बाइक सवार, उस्मानपुर चौराहे पर हाइवे पार करते समय हुआ हादसा, धीरपाल पुत्र श्योदान सिंह व ओमपाल पुत्र नेत्रपाल निवासी धोबर खेड़ा घायल हुये हैं।