टीकमगढ़: टीकमगढ़ में महापर्व छठ मनाया गया, महेंद्र सागर तालाब के महादेव घाट पर श्रद्धालुओं ने की पूजा
टीकमगढ़ में सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महेंद्र सागर तालाब के महादेव घाट पर ढलते सूर्य को अधर्य दिया। इस दौरान मौसमी फल और गन्ने का प्रसाद चढ़कर छठ मैया का पूजन किया गया।