जवाली: जवाली की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट वाहनों को दौड़ाने वाले चालकों पर कसेगा शिकंजा
Jawali, Kangra | Nov 9, 2025 जवाली की सड़को पर बिना नंबर प्लेट बाहनों को दोड़ाने बालों की जानकारी प्रशासन को. मिल रही थी इसी विषय पर रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे जवाली प्रशासन से सबंधित एक अधिकारी ने बातो ही बातो में संकेत दिए कि अब जवाली की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे बाहनों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. व ऐसे बाहन चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी.