नीमडीह: नीमडीह प्रखंड में विधायक सविता महतो ने किया शिलान्यास
विधायक योजना से सात विकास कार्यों का भी किया शीलान्यास मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना निर्माण कार्य का नीमडीह प्रखंड शीलान्यास मंगलवार दोपहर 3 बजे के करीब विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि लगभग 15 करोड़ रुपये कि लागत से निर्माण होगा। लोगों के बरसों पुराना मांग को पूरा किया गया। काफी संख्या में झामुमो कार