देव: विशुनपुर से 60 लीटर महुआ चुलाई देशी शराब बरामद, महिला फरार
Deo, Aurangabad | Nov 23, 2025 गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम विशनपुर में छापामारी की गई छापामारी के क्रम में सरस्वती देवी पति स्व लक्ष्मी भुईयां ग्राम विशुनपुर थाना ढिबरा जिला औरंगाबाद के घर से लगभग 60 लीटर महुआ चुलाई देशी शराब बरामद किया गया । छापामारी के दौरान उक्त महिला घर से फरार पाई गई। उक्त महिला के विरुद्ध ढिबरा थाना में कांड दर्ज कर कारवाई की जा रही है। छापेमारी जारी है।