बक्सर के संयुक्त कृषि भवन में शुक्रवार को जिले के युवाओं को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। आत्मा उपनिदेशक रणधीर कुमार और कृषि वैज्ञानिक रामकेवल ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।रामकेवल ने कहा कि जिले में गरमा तेलहन सूर्यमुखी एवं तिल आदि की खेती अधिकाधिक की जाती है, वहीं मधुमक्खी पालन भी होती है।