मनकापुर के गैलन ग्रंट जमुनह गांव मे पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। अन्तु पत्नी जयराम ने आरोप लगाया कि मिथुन और उसकी पत्नी पांचू की पत्नी ने गाली-गलौज के बाद लाठी, डंडा, मुक्का से हमला किया, जिससे बाएं हाथ मे चोट आई। बीच-बचाव मे आई बेटी राधा से भी मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। शनिवार 5 बजे SHO ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है।