सारठ: नवादा पंचायत में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने आवेदन दिए
Sarath, Deoghar | Nov 23, 2025 नवादा पंचायत में रविवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने आवेदन जमा दिए। वहीं BDO सीके सिंह, BAO एस शेखर, BPRO एसके मंडल व मुखिया कंचन देवी ने 12 लाभुक को धोती, साड़ी, लूंगी व 10 मनरेगा मजदूर को जॉब कार्ड दिए। बताया कि अबुआ आवास व मईया सम्मान योजना के अलावे अन्य योजना के लिए भी 103 आवेदन दिए गए