राजपुर: हरपुर मनरेगा भवन परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत दूसरे दिन विशेष शिविर का आयोजन
Rajpur, Buxar | Aug 22, 2025 हरपुर मनरेगा भवन परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत दूसरे दिन आज शुक्रवार के दिन करीब दो बजे विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पंचायत के कनेहरी,खानपुर,ददुरा,पिपराढ सहित विभिन्न मौजा से आये सैकड़ों जमीन धारकों ने जमीन संबंधी विवादों के निपटारे को लेकर आवेदन जमा किया।सीओ डॉ शोभा कुमारी की मौजूदगी में कागजातों का गहन जांच पड़ताल कर आवश्यक सुझाव भी दिया गया।