कोल: अंजुला भार्गव हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान पैदा हुई बच्ची के सिर पर डेढ़ इंच लंबा कट, परिजनों ने किया हंगामा
Koil, Aligarh | Apr 24, 2025 अंजुला भार्गव हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान पैदा हुई बच्ची के सिर में डेढ़ इंची लंबा कट लग गया। बच्ची के सिर में कट होने की जानकारी पर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा कर दिया। इस दौरान परिजनों ने मौके पर पुलिस बुला ली और हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।