खिरकिया: खिरकिया में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, मृतक के पास से डेबिट कार्ड और इटारसी का टिकट बरामद
Khirkiya, Harda | Oct 17, 2025 खिरकिया में शुक्रवार रात 1 बजे सुबह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला। यह शव छीपाबड़ थाना क्षेत्र के पास अप ट्रैक पर पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।छीपाबड़ के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) राजेंद्र मीणा ने बताया कि मृतक के पास से 'कमल सिंह' नाम का एक डेबिट कार्ड बरामद हुआ है।