मंसूरचक: मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौफेर चौक स्थित नाथो साह के भाव्या रानी ज्वेलर्स में चोरी
मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौफेर चौक के पास स्थित नाथो साह के भाव्या रानी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान के बगल वाले दीवार में सेंध लगाकर दुकान में रखा चांदी चोरी कर लिया। यह घटना बीती रात को हुई, जिसका पता सुबह दुकान खुलने पर चला। पीड़ित दुकानदार नाथो साह पिता स्वर्गीय अनंतलाल साह ने पुलिस को जानकारी दी