कुचायकोट: थाना के बघउच मोड़ पर विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस कर रही है वाहन जांच, सदर SDPO ने दिए कई दिशा निर्देश
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बघउच मोड पर पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर सघन वाहन जांच अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को शाम करीब 6 बजे गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल बघउच मोड़ पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा की जा रही जांच पड़ताल के बारे में जानकारी ली।वही जांच कर रहे अधिकारी और जवानों से बात की। साथ ही कई दिशा निर्देश दिए।