कहरा: मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों ने आज से की कलमबंद हड़ताल, स्टेडियम में एकत्रित होकर किया प्रदर्शन
यह सहरसा स्टेडियम है जहां बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में आज से कार्यपालक सहायकों ने कलमबंद हड़ताल कर यहां अपनी एकता का प्रदर्शन करने एकत्रित हुये हैं। सेवा का स्थायीकरण,राज्यकर्मी का दर्जा एवं वेतनमान देने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आज कलमबंद हड़ताल शुरू किए है।