पौड़ी: संस्कृत शिक्षा परिषदीय बोर्ड परीक्षा में भुवनेश्वरी के छात्र ने प्रदेश टॉप किया, छह छात्र टॉप टेन में शामिल
Pauri, Garhwal | Apr 17, 2025 उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषदीय बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जिसमें ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी के छात्रों ने अपना वर्षो से चलते आ रहा प्रदेश का सर्वोच्चविद्यालय का रिकार्ड बरकरार रखा। बोर्ड परीक्षा मे पूर्वमध्यमा प्रथम वर्ष(10) में आलोक कुकरेती ने 90% के साथ किया प्रदेश टॉप किया।