बिश्रामपुर: मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर विधायक ने किया निरीक्षण
मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोरबे, करकटा, बुढ़ीखांड़, करमडीह (जोगीबिर), सकरकोनी, चन्दना, रानीताली, जाहरसराय, विडंडा (तड़बांध), सोनपुरवा, गोगेया, झपही, टिकोरवा, बथानी, हिंसरा, हेंगवादामार तथा दवनकारा सहित विधानसभा के कई गांवों में बुधवार की शाम क़रीब 6बजे तक सड़क निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा की गई। इस अवसर पर जेई एवं स्थानीय