अरमई पुगू क्रेशर खेत से मिला वृद्ध का शव, दो दिनों से था लापता। गुमला सदर थाना क्षेत्र के अरमई महुआटोली निवासी लापता 75 वर्षीय वृद्ध विधा उरांव का शव सोमवार की सुबह पुगू क्रेशर टोंगरी के समीप एक खेत के पानी भरा कीचड़ में मिला। सूचना मिलने पर गुमला पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज