गभाना: घौरोठ के प्राथमिक विद्यालय की कक्षा पांच की छात्रा शिवी बनी एक दिन की एसडीएम, सुनी लोगों की समस्याएं
मिशन शक्ति फेस- पांच अभियान के तहत गभाना में कक्षा पांच की छात्रा शिवी ने एक दिन के लिए एसडीएम की कुर्सी संभाली और लोगों की फरियादें सुनीं। गांव घौरोठ के प्राथमिक विद्यालय की छात्रा शिवी मंगलवार सुबह दस बजे सरकारी वाहन से तहसील पहुंची। एसडीएम हरिश्चंद्र ने उनका स्वागत किया और उन्हें जनता दरबार की जिम्मेदारी सौंपी।