हिण्डौन: मंडावरा रोड पर ऑटो पलटने से एक परिवार की तीन महिलाओं सहित 8 लोग हुए घायल, 2 को हाथ टूटने पर किया रेफर
हिंडौन के मंडावरा रोड पर बुधवार को ऑटो पलटने से एक परिवार की 3 महिलाओं सहित8लोग घायल हो गए।108 एंबुलेंस के ईएमटी सतबीर सिंह ने बताया कि हरी नगर के रतनलाल का परिवार सालमपुरियानकापुरा से रिश्तेदार की मौत में शामिल होकर ऑटो से घर लौट रहा था।ऑटो पलटने से रतनलाल सहित केशूली,सविता,आशा,कृष्णा,कुलदीप अमल,अधिक घायल हो गए। रतनलाल और सविता को हाथ टूटने पर रेफर किया है।