लोहरदगा: लोहरदगा में बौक्साइट श्रमिक संघ का विशाल प्रदर्शन, 16 सूत्रीय मांगों के साथ हिण्डालको मुख्यालय पर धरना
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बौक्साइट श्रमिक संघ, झारखंड के नेतृत्व में लोहरदगा स्थित हिण्डालको कंपनी के खदानों में कार्यरत संविदा श्रमिकों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार अपराह्न करीब 3 बजे विशाल प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन हिण्डालको कंपनी के रोपवे सायडींग से शुरू होकर पावरगंज चौक होते हुए हिण्डालको मुख्यालय तक गया और धरना में परिवर्तित हो गया।