खलीलाबाद: उमिला ग्राम प्रधान के पुत्र पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
खलीलाबाद। उमिला गांव के ग्राम प्रधान पुत्र मारुति नंदन पाठक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कहा है,शनिवार रात शोरूम से घर लौटते समय चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने उन पर हमला किया,हमलावरों ने गाड़ी रोका और शीशा तोड़ते हुए जान से मारने की कोशिश की,वहीं आरोपी पक्ष के अमन राय ने प्रधान पुत्र पर ही हाकी-डंडे से हमला करने का आरोप लगा कर कोतवाली में पत्र दिया है