पीरो: पीरो में इंडीया गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन: मदन चंद्रवंशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, हजारों वाहनों का हुआ विशाल रोड शो
Piro, Bhojpur | Nov 4, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इंडीया गठबंधन ने तरारी विधान सभा क्षेत्र में अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया। गठबंधन के माले प्रत्याशी मदन चंद्रवंशी के समर्थन में बुधवार को 1बजे निकाला गया विशाल रोड शो सहार के बरूही से शुरू होकर सहार–बिहटा, तरारी, करथ, जेठवार, हरदिया, कचनथ होते हुए पीरो में भव्य समापन के साथ संपन्न हुआ।