चित्तौड़गढ़: श्रीनाथ गार्डन आसरा वेलफेयर सोसाइटी का 20वां स्थापना दिवस और 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
असरा वेलफेयर सोसायटी का 20वां स्थापना दिवस एवं 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आगाज़ कुरान की तिलावत और कौमी तराने से हुआ। समारोह में अतिथि ताज मोहम्मद रंगरेज और डॉ. वसीम खान ने छात्रों को मेहनत व आत्मविकास का संदेश दिया। संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने यह जानकारी दी है।